ग्राम वासी सेवा आश्रम में गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के बैनर तले होगा भव्य आयोजन
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सृष्टि सृजन स्थल गुप्तकाशी सोनभद्र के स्थापना दिवस 4 मार्च, गुरुवार को गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट द्वारा चोपन स्थित सोन नदी तट पर अवस्थित ग्राम वासी सेवा आश्रम में स्थापना दिवस समारोह एवं तीन दिवसीय गुप्तकाशी चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं पर्यावरण प्रेमी रवि प्रकाश चौबे ने मंगलवार को देते हुए बताया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद स्थापना

दिवस समारोह पर एक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम वासी सेवा आश्रम में किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष जनपद स्थापना की दशा दिशा पर विद्वानों द्वारा चर्चा और धर्म, संस्कृति एवं पर्यावरण के संवाहको का समागम जनपद के प्राचीन दुर्लभ पौराणिक देवालयों, भित्ति चित्र, जलप्रपात और ऐतिहासिक दुर्ग के चित्रों की विहंगम प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वही आयोजन के संयोजक मनीष तिवारी ने जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी एवं गुप्तकाशी चित्र प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु सोनांचल के संभ्रांत नागरिकों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों से अधिकाधिक संख्या में दोपहर 12:30 बजे ग्राम वासी सेवा आश्रम परिसर में पहुंचने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal