ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
प्रत्येक रविवार को हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा

विंढमगंज सोनभद्र – स्थानीय इलाके में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो 32 ग्राम पंचायतों का इकलौता स्वास्थ्य केंद्र है आज मरीजों को नि: शुल्क इलाज हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन रविवार को नवीन भवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आयोजन किया गया।जिसमे कुल 34 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य चेकअप व 96 मरीजों का सामान्य इलाज किया गया। उक्त जानकारी देते हुये चिकित्साधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद डा आर डी प्रजापति ने बताया स्वास्थ्य मेला मे हर तरह की मरीजों का चेकअप कर दवा दिया जाता है व गम्भीर बिमारियों के बेहतर ईलाज हेतु बाहर रेफर भी किया जाता है और इस दौरान प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत वर्ष 2011 की

जनगणना के आधार पर सूची में शामिल किए गए लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे । कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भारत की चिट्ठी अथवा लिस्ट में नाम हो वे लोग आधार ,राशन कार्ड आदि लाकर इन मेलों में गोल्डन कार्ड बनवा सकते है।रविवार को ज्यादातर मरीज सामान्य बिमारी, हड्डियों व दातों मे दर्द मौसमी सर्दी खांसी बुखार से संबंधित रहे जिन्हें दवा दिया गया इसके अलावा 34 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य चेकअप कर दवा दी गयी 15 लोगों को निशुल्क चश्मा दिया गया ,स्वास्थ्य मेला मे डॉक्टर मिथलेश आयुर्वेद अस्पताल महुली के डॉक्टर शिव कुमार सिंह फार्मासिस्ट रंजीत कुमार लैब टेक्नीशियन फौजदार आप्टिकल डा ०सुरेन्द्र गुप्ता , सी०ए०सी० संचालक ,कुंती देवी (आरोग्य मित्र)ओमप्रकाश,अजय पासवान , सुपरवाइजर कुसुम मिश्रा स्टाफ नर्स, एनएम, आशा, युवक मंगल दल वुटवेढवा के अध्यक्ष अजय गुप्ता,आगनबाड़ी आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal