ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र क्षेत्र चतुर्थ जनपद मीरजापुर व उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह चौकी प्रभारी गुरुसण्डी थाना को0 देहात मयहमराह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिरी सूचना के आधार पर भटौली पुल के पास से एक इनोवा वाहन संख्या यूपी 65 ईटी 3358 से 24 पेटी (कुल 1080 शीशी, प्रत्येक 200 एमएल) अवैध ब्लू लाइम शराब बरामद कर 02 अभियुक्तो 1-धनंजय सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी देवतुआ थाना फुलपुर जनपद वाराणसी 2- सतीश पुत्र भरतलाल निवासी छतरपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को दिनांक 05.10.2020 को समय 23.45 बजे गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अबियुक्तों को जेल भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal