ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
थाना लालगंज के चौकी लहंगपुर अंतर्गत दो भाईयों के मध्य कुवें पर पानी भरने को लेकर मारपीट हो गयी, जिसमें प्रथम पक्ष के राजाराम पुत्र स्व0 रामनाथ उम्र-55 वर्ष, महादेव पुत्र राजाराम, संगीता पत्नी महादेव,पार्वती पत्नी राजाराम व द्वितीय पक्ष के साहदेव पुत्र राजाराम उम्र लगभग-35 वर्ष, मंजू पत्नी साहदेव, मुन्नी पुत्री साहदेव, दुर्गा पुत्री साहदेव, घायल हो गये, प्रकरण में दोनो पक्षों के तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया, परन्तु परिवारीजन थाने पर लाये बिना मजरुब राजाराम को बाहर ही बाहर ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले गये थे, जिनकी आज 26.09.2020 को वाराणसी में मृत्यु हो गयी, पोस्टमार्टम की कार्यवाही वही पर हो रही है, परिवारीजन की सूचना पर पंजीकृत अभियोग में धारा 304 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					