ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
आज समय लगभग 05.30 बजे थाना चुनार के चौकी कजरहट क्षेत्र के दुर्गा पहाड़ी के पास सक्तेशगढ़ की तरफ जा रही कार संख्या यूपी 65 बी क्यू 3025 का एक अज्ञात ट्रक से एक्सीडेन्ट हो गया जिससे कार सवार सूरज यादव पुत्र रामाश्रय यादव उम्र-42 वर्ष निवासी भवानीपुर थाना शिवपुर वाराणसी व श्याम बिहारी पुत्र नरेन्द्र यादव उम्र-43वर्ष निवासी शिवपुर थाना शिवपुर वाराणसी घायल हो गये, सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट मयहमराह द्वारा द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलो को उपचार हेतु सीएचसी चुनार ले जाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal