ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर ।
जनपद के जिगना क्षेत्रान्तर्गत बोलेरो की टक्कर से माेपेट सवार पत्नी पत्नी की घटनास्थल पर मौत हाे गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार दोपहर 12:00 बजे ग्राम घोसीपुर मोड़ के पास प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलेरो यूपी 64 एडी 3591 से टीवीएस मोपेड यूपी 63 वाई 1042 सवार पति-पत्नि की आमने सामने टक्कर हो गयी । सूचना पर उ0नि0 हरिकेश सिंह व उ0नि0 ओमप्रकाश दूबे थाना जिगना द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर घायल पति-पत्नि को तत्काल इलाज हेतु गैपुरा हॉस्पिटल भेजवाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा हरिशंकर पुत्र बाजीराम निवासी टिकरा कला थाना विंध्याचल उम्र करीब 53 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया तथा पत्नी उषा देवी उम्र करीब 51 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । थाना जिगना पुलिस द्वारा बोलेरो को चालक सहित कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal