ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
मृतक अज्ञात मुस्लिम पुरुष उम्र करीब 70 वर्ष भिखारी अचेत अवस्था में रोडवेज बस अड्डा से समय करीब 9:00 बजे प्रातः 108 एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान लाया गया था। डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।देखने से व्यक्ति भिखारी प्रतीत हो रहा है तथा लोगों का यह कहना है कि यह बस अड्डे पर आए दिन भीख मांगता था। बीमारी से इसकी मृत्यु हो गई है।लायन आर्डर की कोई समस्या नहीं है उप निरीक्षक भृगु नाथ यादव द्वारा पंचायत नामा भरकर पीएम हेतु चीरघर मिर्जापुर आज दिनांक 7 जून 2020 को जरिए कर्मचारी रवाना किया गया। शिनाख्त हेतु कंट्रोल रूम को अवगत करा दिया गयाहै।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal