ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
आज दिनांक 07.06.2020 को उ0नि0 शाहिद खां चौकी प्रभारी लालडिग्गी व स्थानीय सभासद जाहिद अख्तर द्वारा संयुक्त रुप से गैबी घाट निवासी निसार अहमद पुत्र स्व0 सगीर अहमद व अदिबा खातून पत्नी स्व0 मो0 अहमद के मध्य लगभग 31 वर्षों से चले आ रहे मकान के जमीन संबंधी विवाद को, जिसके संबंध में अभियोग मां0 न्यायालय में विचाराधीन था, दोनो पक्षों को बैठा कर आपसी सहमति के आधार पर सुलझाया गया,दोनो पक्ष पूर्ण रुप से संतुष्ट हुए ,एवं आमजन द्वारा चौकी प्रभारी के इस कार्य की सराहना की गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal