ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
चुनार थाना क्षेत्र के चौकी सक्तेशगढ़ अंतर्गत ग्राम टेडिया रामपुर के पास आज समय लगभग 09.00 बजे पहाड़ी कुआ में स्नान करते समय आंंचल पुत्री मुन्नालाल गौड उम्र-12 वर्ष निवासी टेड़िया रामपुर थाना चुनार मीरजापुर की कुए में डुबने से मृत्यु हो गयी, सूचना पर चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ मय हमराह द्वारा मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रेतर कार्यवाही में जुट गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal