ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
आज समय लगभग 15.15 थाना हलिया क्षेत्र के ड्रमडगंज चौकी अंतर्गत बड़का गुमान से पहले पहाड़ी पर सोलापुर महाराष्ट्र से बिहार के लिए जा रही बस संख्या एमएच 04 जी 8370 का ब्रेक फेल होने के कारण पलट गयी, सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमडगंज मय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, बस में सवार सभी 25 व्यक्ति सुरक्षित हैं, केवल 05 लोगो को हल्की चोटे आयी है जिन्हे सीएचसी ड्रमडगंज ले जाया गया है, बस को किनारे करा दिया गया है आवागमन सुचारु रुप से चालू है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal