एस एन सी ब्यूरो

ड्रमंडगंज ।
दूसरे प्रदेश से आए युवक को हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी अभिषेक जायसवाल ने किया ।होम क्वरेन्टाईम डॉ अभिषेक जायसवाल ने बताया कि सूरत से चलकर एक गाड़ी में काफी लोग आए थे।जिसमें से एक सोनभद्र का निवासी था जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसी गाड़ी में बिलरा पटेहरा गांव निवासी दिवाकर दुबे पुत्र राघव दुबे व दिवाकर दुबे का साला उदय मिश्रा पुत्र रामदरश मिश्रा जो कि बराव हनुमाना मध्य प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। लेकिन गाड़ी में उदय मिश्रा ने अपना पता बिलरा पटेरा का ही दिया था। जिससे बृहस्पतिवार को सीएमओ मिर्जापुर ओपी तिवारी के सूचना पर हलिया चिकित्सा अधिकारी अभिषेक जायसवाल ने बिलरा पटेहरा गांव में दिवाकर दुबे के घर जाकर थर्मल स्क्रीन से जांच किए और उनको होम क्वारेन्टाईम रहने के लिए निर्देश दिए और दरवाजे के बाहर 14 दिन के लिए पंपलेट लगवा कर ड्रमंडगंज पुलिस को सूचना दिए कि दिवाकर नाम का व्यक्ति कहीं भी घूमता नहीं दिखाई देना चाहिए और डॉक्टर ने जब दिवाकर दुबे से पूछा कि उदय मिश्रा कौन है तो दिवाकर दुबे ने बहाना बाजी करना शुरू कर दिया बाद में जब चिकित्सा अधिकारी अभिषेक जायसवाल ने दूरभाष से बात किया तो पता चला कि दिवाकर दुबे का साला है। उदय मिश्रा जिसे डॉक्टर अभिषेक जायसवाल ने उदय मिश्रा को बताएं की हनुमाना जाकर अपना जांच करवाओ और होम क्वॉरेंटाइन के लिए निर्देश दिया। जब पूरी टीम विलरा पटेहरा गांव में पहुंची तो लोगों में दहशत और खलबली मच गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal