हंडिया- लवकुश शर्मा
हंडिया– हंडिया कोतवाली के प्रांगण में नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा की तैयारियों को लेकर एवं सौहार्द पूर्वक मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक कोतवाली हडिया में कोतवाल राजकिशोर की अगुवाई में आयोजित की गई ।बैठक में हडिया, सैदाबाद,बरौत, इमामगंज, धनुपुर आदि स्थानों से दुर्गा पूजा कमेटी रामलीला कमेटी के सदस्यों सहित सैकड़ों संभ्रांत नागरिक सम्मिलित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाल हंडिया ने बताया की दुर्गा पूजा पंडालों में इस वर्ष डीजे साउंड नहीं बजेंगे साथ ही साथ देर रात तक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। नई मूर्तियां नए स्थानों पर स्थापित नहीं की जाएंगी। पहले से जहां मूर्तियां स्थापित की जा रही थी वहीं पर ही स्थापित की जाएंगी। मूर्तियों को ऐसे स्थानों पर ना स्थापित करें जहां पर विवाद उत्पन्न होने की संभावना है। ऐसी दशा में यदि कोई मनमानी करता है या अराजकता फैलाने का कार्य करेगा तो पुलिस अराजकता फैलाने वालों के साथ सख्ती से पेश
आएगी ।बैठक में मुख्य रूप से एस आई अवधेश कुमार,एसआई शैलेश कुमार सिंह, एस आई विनीत यादव, एस आई पीके यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष हंडिया जवाहर लाल जायसवाल, विद्या कांत तिवारी उर्फ सांवरे लाल, सभासद नसीम खान, सभासद दिनेश केशरवानी , सभासद पंकज सिंह, सभासद गुड्डू सीडी सहित दुर्गा पूजा कमेटी व रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।