ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। पर्यावरण संरक्षण के महत्व को लेकर आज पर्यावरण बैंक की टीम ने कंपोजिट विद्यालय बुटबेढवा के प्रांगण में आम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण का संदेश दिया। इस अवसर पर टीम ने कहा कि वृक्ष न

केवल हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान है। अगर आज हम अपने पर्यावरण के प्रति सजग नहीं होंगे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राणवायु संकट जैसी गंभीर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। इस वृक्षारोपण अभियान में पर्यावरण बैंक के संयोजक क्रांति सिंह, राजाराम दुबे, राजेश रावत, राजकमल यादव, सुरेंद्र कुमार गौतम के अलावा विद्यालय परिवार के शिक्षक राजकमल यादव, अंजू रानी और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी छात्रों और उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया। पर्यावरण बैंक की टीम ने सभी से अपील की कि हर व्यक्ति अपने घर और आस-पास के क्षेत्र में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने में योगदान दे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भी वचन दिया कि वे नियमित रूप से पेड़ लगाएंगे और उनकी सुरक्षा करेंगे।
इस अभियान के अंत में नारा दिया गया। “सोन की धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो सिंगार”। “ग्रीन सोन, क्लीन सोन”। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे अभियान स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और पेड़-पौधों के महत्व को समझाने में मददगार साबित होते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal