पिकअप ने कार को मारी टक्कर, पलटी

रवि सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारो कला में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने कार से पत्नी का इलाज कराकर अपने बच्चों के साथ घर वापस लौटने के दौरान झारों पोस्ट ऑफिस मोड के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे टमाटर लोड पिकअप के चालक ने कार सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सवार ऋषि कुमार

अग्रहरि एवं उनकी पत्नी अंजली देवी और साथ में छोटे बच्चों को हल्की चोट आई। जिनका प्राथमिक उपचार निजी चिकित्सालय में कराया गया वही टक्कर मारकर भाग रहे पिकअप चालक ने दुद्धी नगर पंचायत के रामनगर कबाड़ दुकान वाले मार्ग की ओर तेज रफ्तार में गाड़ी को मोड़कर भागने लगा और सड़क किनारे नहर में पिकअप पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी भनक लगते ही गांव वालों की भीड़ उमड़ गई और पिकअप के पास जाकर देखा तो उसके ऊपर टमाटर एवं आदि लोड था, जिसकी सूचना पुलिस एवं मंडी सचिव को दी गई। थोड़ी देर बाद जानकारी होते दुर्घटना रहित कार स्वामी एवं उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और दुर्घटना में हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग किया, कार स्वामी गीत देवी के द्वारा दुद्धी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर घटित घटना के बारे में सूचना दी गई, लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पलटे हुए पिकअप से टमाटर को दूसरे वाहन में लोड कर भेजवाया और दुर्घटना करीत पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई। जहां देर शाम दोनों वाहन स्वामियों के बीच समझौता होने के बाद मामले का समाधान हुआ।

Translate »