मकान को धराशायी मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

रवि कुमार सिंह


दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली पुलिस के अथक प्रयास से वांछित अभियुक्त जयप्रकाश पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम डुमरडीहा थाना दुद्धी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अन्य वांछित अभियुक्तगण की तलाश जारी रखी है। प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह ने बताया कि 2 जून को आवेदिका द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया

गया कि बीती रात में कुछ लोगों ने एक राय होकर साथ में जे0सी0वी0 मशीन लेकर मेरे मकान को धराशायी कर दिया गया है उक्त मामले में थाना दुद्धी पर मु0 अ0 सं0-153/2025 धारा 191(2), 324(5), 61, 331(4), 305(a), 317(2) BNS व 07 CLA एक्ट बनाम जयप्रकाश पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम डुमरडीहा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र आदि के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा दिए गए विशेष निर्देश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में अभुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी टीम के उ0नि0 राधेश्याम एवं उ0नि0 अखिलेश पाठक थाना दुद्धी शामिल रहे।

Translate »