मोहन गुप्ता
गुरमा, सोनभद्र। दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शिवाको रॉक थंडर सोतोकान कराटे एसोसिएशन के कोच सेंसई किशन राज के कुशल नेतृत्व में सलखन के खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहरा कर

जिले का नाम रोशन किया। जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों में जगनारायण व शनि गोल्ड मेडल, सुचिता प्रजापति सिल्वर मेडल और आकाश कुमार, संदीप,
ओम प्रकाश, संदीप कुमार व शिवम भारती ने ब्रांच मेडल जीता। इन खिलाड़ियों के मुख्य कोच सेहान सुरेश पाल ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह बच्चों के कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। वहीं सेंसई किशन राज, शिक्षक श्यामबिहारी मधुर, आदि ने बच्चों को शुभकामनाएं देकर उनका मनोबल बढ़ाया। बताते चलें कि सलखन के कराटे टीम के खिलाड़ियों ने पूर्व में भी अपनी शानदार जीत से जिले का मान बढ़ाया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal