ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। महुली निवासी विशाल शर्मा (26 वर्ष) अपनी पत्नी पिंकी देवी के साथ मोटरसाइकिल से दुद्धी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्कार्पियो पर सवार लोग घायलों को लेकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जैसे ही वे चोपन पहुंचे, विशाल शर्मा की मौत हो गई, वहीं पिंकी देवी को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है।इधर, घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके से भागने का प्रयास कर रहा था। सूचना पाकर विंढमगंज पुलिस ने कोन मोड़ पर वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका। इसके बाद थाना स्तर से बैरिकेडिंग कर स्कार्पियो को पकड़

लिया गया। चालक ने अपनी सफाई में कहा कि दुर्घटना उनकी गाड़ी से हुई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वे प्रशासन के कहने पर आगे बढ़ रहे थे। फिलहाल पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के भाई उदय शर्मा ने आरोप लगाया कि यह हादसा स्कार्पियो चालक की लापरवाही से हुआ और दुर्घटना के बाद वह भागने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने बताया कि वे थाने को लिखित आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal