जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया गया

अनपरा में शानदार जुलूस निकाला गया


अनपरा (सोनभद्र)। 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी का शानदार जुलुस बड़े ही धूम धाम और एहतेराम के साथ मुहम्मद रसुलल्लाह सल्ललाह अलैह व सल्लम के शान में नात व नारये तकबीर अल्लाह के नारे के साथ अनपरा बाजार से निकला। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अनपरा बाजार से धर्मशाला, वेंकटमोड, रेणुसागर,

कोलगेट, ककरी कॉलोनी, बीना रोड, औड़ी मोड़, काशी मोड़, अनपरा कॉलोनी होते हुए अनपरा बाजार महाबीर चौक पर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल लोग उसके बाद नूरिया मोहल्ला में एकत्रित हुए जहाँ तकरीर, नात और दुरुद सलाम के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
जुलुस में बच्चे, जवान और बूढ़े सभी में भारी जोश नज़र आ रहा था, लोग रंग बिरंगे परिधान में नज़र आ रहे थे, 1500 वां जुलूस होने की वजह से मुस्लिम समाज में काफ़ी उत्साह था। जुलुसे मुहम्मदी में हिन्दू मुस्लिम दोनों समाज के लोग शामिल थे। जुलूस में शामिल लोग हाथों में इस्लामिक झंडे के साथ साथ तिरंगा भी लेकर चल रहे थे। रास्ते भर जुलूस में शामिल लोगों को ठंडा, बिरयानी, बूंदिया, पानी आदि वितरित किये जाते रहे। जुलूस में मुख्य रूप से ओबरा विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार सिंह यादव, लखनऊ से विशेष रूप से पधारे राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार सुल्तान शहरयार खान, नगर पंचायत अनपरा के चेयरमैन विश्राम प्रसाद वैसवार,थाना प्रभारी अनपरा शिव प्रताप बर्मा,चौकी प्रभारी रेनुसागर राजेश कुमार सिंह, रवि कुमार गोंड बड़कू, शहज़ाद अली,अयूब खान नायला,ज़ुल्फिकार अली, मोहम्मद जलालउद्दीन, , गैबी यादव, मुख़्तार रिजवी, इतकामुल हक़ रब्बानी, प्रकाश यादव, इमरान खान, कैंसर रज़ा, हफ़ीज़ फुलील, इमरान खान मुर्गा वाले, तौफ़ीक़ अंसारी, राहत अली अल्ताफ, लियाक़त आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्ध दिखी।


सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Translate »