ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। कनहर सिंचाई परियोजना के तहत नहर निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। कोलिनडूबा-मूडीसेमर बॉर्डर पर पोकलेन मशीनों से खुदाई का काम जारी है। लेकिन इस निर्माण से दोनों ओर के ग्रामीणों की आवाजाही में गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। दर्जनों किसानों की जमीन नहर के दोनों किनारों पर बंटी हुई है, जिससे खेतों तक पहुंचना

मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हुलास राम यादव के घर के पास एक कच्ची क्रॉसिंग है, लेकिन वहां पुलिया नहीं बनाई गई। इस कारण लोगों को विंढमगंज बाजार जाने के लिए बाईं पटरी से दाईं पटरी होकर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। यही स्थिति हरिहर इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी से झारखंड बॉर्डर तक जाने वालों के साथ भी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते पुलिया का निर्माण नहीं किया गया, तो भविष्य में आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाएगी। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर आज सिंचाई विभाग के इंजीनियर सर्वेश उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कराने की मांग की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal