ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। चोपन-गढ़वा रेल मार्ग पर स्थित विंढमगंज रेलवे स्टेशन का हाल इन दिनों बेहद खराब हो चुका है। कुछ साल पहले नवीनीकरण के बाद यह स्टेशन पूरी तरह साफ-सुथरा नजर आता था, लेकिन अब सफाई न होने और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। यात्री मुरसीद ने बताया

स्टेशन परिसर में शौचालय न होना आश्चर्य की बात है। मेरी पत्नी को शौचालय जाना था, लेकिन यहां एक ही अंदर का शौचालय था, वह भी बंद मिला। कोई व्यवस्था नहीं है।स्टेशन पर यात्रियों के लिए एकमात्र शौचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और उसमें पानी की कोई सुविधा नहीं है। साफ-सफाई के अभाव में शौचालय के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है।सबसे हैरानी की बात यह है कि बाहर बनाए जा रहे शौचालय का निर्माण कार्य दो साल से अधूरा पड़ा है, जिसके चलते यात्रियों, खासकर महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।यात्री संजय और अजय ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने मांग की कि तत्काल स्टेशन की साफ-सफाई करवाई जाए और निर्माणाधीन शौचालय को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। वहीं, स्टेशन अधीक्षक एस. एन. विश्वकर्मा का कहना है कि इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित जानकारी दी जा चुकी है। रेलवे कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर भी पिछले दो वर्षों से बंद पड़े हैं और बदरंग होते जा रहे हैं। सवाल उठता है कि इतने महत्वपूर्ण स्टेशन की व्यवस्था सुधारने में इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal