धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश पूजनोत्सव

शनिवार की रात्रि में जागरण का आयोजन

शाहगंज-सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति गत वर्ष भी बुधवार को गणेश चतुर्थी के दिन से भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापना पुजारी व यजमान के द्वारा विधि- विधान से शाहगंज बाजार में राजपुर रोड पर दो स्थानों पर पंडालों में आयोजित विभिन्न कमेटी के द्वारा किया

गया है। जहां बुधवार से प्रतिदिन श्रद्धालुओं द्वारा पूजन अर्चन कर आए हुए श्रद्धालुओं को कमेटी के द्वारा प्रसाद भी दिया जा रहा है। गणेश उत्सव में दोनों पंडालों में गुरुवार व शुक्रवार की रात्रि में डांडिया का आयोजन भी किया गया जहां महिलाओं व युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गणेश पंडाल के पास शुक्रवार को भंडारे के पश्चात कमेटी के द्वारा रात्रि को जागरण का आयोजन

किया गया तथा शनिवार को रात्रि में मित्रमंडल गणेश पूजनोत्सव कमेटी के द्वारा जागरण का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी कमेटी के अध्यक्ष शीतल वर्मा ने दी। इस दौरान कमेटी के संरक्षक मनोज केसरी, सह संरक्षक विमलेश सिंह पटेल, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख आलोक पटवा व ओमप्रकाश सोनी, धर्मेंद्र सोनी, रिंकू लाल, मल्लू सहित अन्य कार्यक्रम में कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। प्रतिदिन गणेश पूजनोत्सव में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार अपने दल-बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में चक्रमण करते रहे।

Translate »