मुख्य अतिथि रहे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चंद्रमौली उपाध्याय !
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
वाराणसी। द रोज एयर की दूसरी शाखा का बुधवार को लंका स्थित अंब्रोशिया अपाटमेंट में भव्य शुभारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय ज्योतिषचार्य रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय ने कहा कि रोज एयर जितनी भी सामग्री बनाते है सब उच्च् श्र्रेणी के बनाते है इनकी

दुकान कचहरी पर पुरानी है। नाम भले बदल गया पर स्वाद वहीं है। कहा कि शुद्वता की दृष्टि से अभी भी अपनी परंपरा को कायम रखा है। मेरी शुभकामनाएं है।
वहीं कहा कि बीएचयू के छात्र छात्राएं इसकी आनंद ले सकेंगे। उनको कहा कि एक ही जगह पर सारी सुविधाएं रोज एयर द चाट वाक प्रदान करेगा। वहीं रोज एयर द चाट वाक के अधिष्ठाता वैभव गुप्ता ने बताया कि कचहरी के बाद यह वाराणसी में मेरी दूसरी शाखा है जिसमें चाट,चाइनिज,कन्टीनेंटल,नाथ इंडियन, साउथ इंडियन,मिठाई बेकरी उपलब्ध है। श्री गुप्ता ने कहा कि मुझे काफी प्रसन्नता है कि लंका क्षेत्र के वासियों के लिए यह शाप उनको वनारसी टेस्ट देने में पूरी इमानदारी बरतेगा। इस दौरान दिलीप गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, रूपा गुप्ता, दिविषा गुप्ता, फैयाज अहमद, एडीएम सिटी, एसीपी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal