घंटो केबिन मे दबा रहा खलासी, स्थानीय लोगो के कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर भेजा गया चिकित्सालय
मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे ट्रक पलटने का दौर जारी है इसी क्रम मे बुधवार की सायं वाराणसी से पलाई लाद कर उतर रही ट्रक अनियंत्रित होकर मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर पलट गयी। इस हादसे मे चालक बाल-बाल बच गया किंतु खलासी केबिन मे घंटो फंसकर तड़पता रहा स्थानीय लोगो के कडी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। ट्रक चालक श्रवण कुमार पुत्र बैजनाथ उम्र56 बर्ष, निवासी पिरखापुर जनपद भदोही ने बताया की वह पलाई लोड कर वह वाराणसी से शक्तिनगर एनटीपीसी जा रहा अचानक ब्रेक लगाना बंद हो गया। धुमावदार घाटी होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे मे खलासी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। हादसे की सूचना पर गुरमा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई मे जुट गये है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal