तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी, बाल-बाल बचा ड्राइवर

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के जोरूखाड एनएच-39 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गाड़ी में पशु लदे हुए थे, गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और ड्राइवर भी बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन विंढमगंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान जोरूखाड के पास अचानक अनियंत्रित

होकर पलट गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। ग्रामीणों ने बताया हम लोग यह नहीं जान पाए कि गाड़ी किसकी है। पुलिस ड्राइवर को अपने साथ ले गई है।” खबर लिखे जाने तक वाहन मालिक और चालक का नाम पता नहीं चल सका था।

Translate »