मुंबई (अनिल बेदाग) : धर्मा प्रोडक्शंस दर्शकों के लिए एक नई जोड़ी लेकर आ रहा है, जिसे देखने के लिए फैन्स पहले से ही उत्साहित हैं। बहुप्रतीक्षित फिल्म सनी संस्कारी और तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो चुका है और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। यह झलक दर्शाती है कि फिल्म एक रोमांचक सफर होगी, जिसमें ड्रामा, मस्ती और अविस्मरणीय केमिस्ट्री भरपूर होगी।

वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ, इस फिल्म में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा पहली बार एक-दूसरे के अपोज़िट नज़र आने वाले हैं। अपनी मासूमियत और प्यारी स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए मशहूर रोहित इस फिल्म में एक नए अंदाज़ में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं, वहीं सान्या अपने दमदार अभिनय और बहुमुखी प्रतिभा से पर्दे पर जादू बिखेरने वाली हैं।
फिल्म को लेकर उत्साह पहले से ही चरम पर है और फैन्स रोहित और सान्या की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सनी संस्कारी और तुलसी कुमारी के साथ रोहित अपने करियर में एक और दिलचस्प प्रोजेक्ट जोड़ते हैं, जिससे उनके बढ़ते फैनबेस में जोश और बढ़ गया है।
स्टार पॉवर, नई ताज़गी और धर्मा की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग का यह शानदार संगम इस फिल्म को साल की सबसे चर्चित रिलीज़ में से एक बना रहा है। रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा को पहली बार साथ देखना दर्शकों और उनके फैन्स के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal