उजमा को मिली शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। कंपोजिट विद्यालय बुटबेढ़वा में गुरुवार को बाल संसद का गठन हुआ। इस चुनाव में कार्तिक को प्रधानमंत्री, ज्योति को खेल मंत्री, और उजमा को शिक्षा मंत्री चुना गया।कुल सात पदों पर चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी शालिनी ने नवनिर्वाचित

पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मीना मंच और इको क्लब का भी पुनर्गठन किया गया। मीना मंच व पावर एंजल के लिए वैष्णवी केसरी, रिया कुमारी, सौम्या कुमारी, कोमल कुमारी, स्नेहा कुमारी का चयन हुआ।इको क्लब में सभी कक्षाओं से दो-दो छात्र-छात्राओं को चुना गया। इसमें प्रिंस कुमार, बेवी कुमारी, रागिनी कुमारी सहित 16 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। प्रधानाध्यापक राज कमल यादव ने बताया कि बाल संसद का गठन प्रतिवर्ष लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार और नेतृत्व क्षमता के विकास के उद्देश्य से किया जाता है। इससे विद्यालय के विभिन्न कार्यों के संचालन में बच्चों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित होती है। उन्होंने बताया कि मीना मंच का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना और अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करना है, जबकि इको क्लब बच्चों में पर्यावरण जागरूकता, संरक्षण और स्वच्छता के प्रति सजगता विकसित करता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अनुराग तिवारी, पद्मावती देवी और अंजू रानी सहित सभी छात्र उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal