घाटी में लोड ट्रक टैम्पो से टकराकर पलटी,खाई में गिरी टैम्पो

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे सोमवार की सुबह ईट लदा ट्रक मारकुंडी घाटी मे टेम्पो से टकराते हुए पलट गयी, जिससे टेम्पो 20 मीटर खाई मे गिर गयी जिसमें ट्रक एंव टेम्पो चालक ट्रक मे सवार एक व्यक्ति समेत तीन जख्मी हो गए। गनीमत रही है इस हादसे में बडी घटना होने से बच गयी। सभी घायलो को एम्बुलेंस मंगाकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। ट्रक चालक आशीष शर्मा पुत्र विशेश्वर शर्मा निवासी खुखदेव नगर, राची झारखंड ने बताया की ब्रेक फेल होने ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी वह अम्बेडकर नगर से ईट लादकर विण्ढमगंज खाली करने जा रहा था। वही वाहन मे सवार ट्रांसपोर्टर राजू यादव भी जख्मी हो गये। टेम्पो टक्कर लगने से खाई मे गिर गयी उसके टेम्पो चालक भी हो गया सभी घायलो को स्थानीय लोगो के सहयोग से जिला चिकिसालय उपचार के लिए भेज दिया गया है।

Translate »