सहमति से बनेगी 12 फीट चौड़ी सड़क
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। ग्राम मेदनीखाड में वर्षों से रास्ते को लेकर चला आ रहा विवाद आखिरकार समाप्त हो गया। इस रास्ते से प्रतिदिन लगभग 150 लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन पक्की सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को खासकर बरसात के दिनों में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। कीचड़ भरे पगडंडी रास्ते से होकर बच्चों का विद्यालय जाना भी मुश्किल हो जाता था। कई पीढ़ियों से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन आगे के भू-स्वामियों के जमीन न देने की वजह से मामला अटका हुआ था। रविवार को इस विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। शुरुआत में लोगों के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी अभी कुछ दिन पहले भी बैठक कर प्रदर्शन किया गया था । अक्सर झगड़े की स्थिति बन जाती थी। लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों और समझदार ग्रामीणों के हस्तक्षेप से सभी पक्षों को समझाया गया और अंततः समाधान निकल आया। आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि राजकुमार गुप्ता के घर से लेकर मनीजर राम के घर तक लगभग 800 मीटर लंबी एवं 12 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इस पर सभी ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए और सड़क स्वेच्छा से बनवाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान मुन्ना लाल गौतम, रामवृक्ष, मनीजर, कन्हाई, रामकिशुन, रामचन्द्र,लक्ष्मी शंकर गुप्ता, रामकुमार गुप्ता ,मेवालाल गुप्ता ,बसंत गुप्ता ,नरेश गुप्ता सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब न केवल आमजन का आवागमन सुगम होगा बल्कि आपात स्थिति में भी यह सड़क जीवन दायिनी साबित होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal