विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश
रवि कुमार सिंह
दुद्धी। 17 अगस्त को पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय द्वारा थाना दुद्धी पर अर्दली रूम का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री राय ने लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विवेचकों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

क्षेत्राधिकारी ने जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच एवं विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वांछित अभियुक्तों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस व अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया।
इसके साथ ही क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु रात्रि में चौराहों/तिराहों पर चेकिंग, अपराधियों के संचरण पर रोक, अवैध शराब व मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई तथा थाने के मामलों के समय पर निस्तारण के भी निर्देश दिए।
अंत में क्षेत्राधिकारी ने शासन व उच्चाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों व चल रहे अभियानों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अर्दली रूम के दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सरोज,उप निरीक्षक जयशंकर राय मिट्ठू राजभर दुद्धी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal