जन सेवा केंद्र में लैपटॉप व नकदी समेत दस्तावेज चोरी

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज थाना क्षेत्र के छतरपुर जामपानी चौराहा स्थित एक जन सेवा केंद्र में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर दो लैपटॉप, हजारों रुपये नकद और आवश्यक दस्तावेज चोरी कर लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जन सेवा केंद्र संचालक सुनील कुमार पुत्र राम नरेश भारती दुकान में बैंकिंग, आधार, ऑनलाइन सेवा, फोटो कॉपी व अन्य कार्य करते हैं। रोज की तरह वह रात को दुकान बंद कर एक किलोमीटर दूर अपने घर चले गए।सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई पाई। अंदर जाने पर पता चला कि लैपटॉप, नकदी और दस्तावेज गायब हैं। सुनील कुमार ने बताया कि इस दुकान को उन्होंने कड़ी मेहनत से खड़ा किया था, और यही परिवार की रोजी-रोटी का जरिया था। चोरी से उनकी सारी पूंजी खत्म हो गई।सूचना पर विंढमगंज थाने के सब-इंस्पेक्टर सूर्य भान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक लाल गमछे से चेहरा ढंके पहले कैमरे को लोहे के राड से खराब करते और तोड़ते, फिर दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसते देखा गया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द चोर की गिरफ्तारी की मांग की है।

Translate »