भैंस खरीदने घर से निकले व्यक्ति का खून से लथपथ मिला शव

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के पईका मोड़ के समीप गुरुवार की अलसुबह बेलदहां गांव निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव खून से लथपथ देखे जाने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान आजाद कुशवाहा ने तत्काल इसकी सूचना चोपन पुलिस तथा परिजनों को दी। सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके वारदात पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कराकर मृतक शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय रावर्ट्सगंज भेज मामले की छानबीन कर रही है। मृतक व्यक्ति की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सका था। प्राप्त मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि बेलदहां गांव निवासी बहादुर यादव पुत्र चांदबिहारी यादव उम्र तकरीबन 40 वर्ष बुधवार को अपनी पल्सर मोटर साइकिल से भैंस खरीदने घर से निकला था। जिसका शव खून से लथपथ गुरुवार की अलसुबह ग्रामीणों ने पईका मोड़ के पास देखा और इसकी सूचना ग्राम प्रधान आजाद कुशवाहा को दी। ग्राम प्रधान ने तत्काल चोपन पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए परिजनों को इसकी जानकारी दी।जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय रावर्ट्सगंज भेज छानबीन में जुट गई है। मृतक व्यक्ति की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सका था।

Translate »