किसानों को सहकारी समिति से खाद का हुआ वितरण

मोहन गुप्ता

गुरमा- सोनभद्र। सदर विकास खण्ड के सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत पईका स्थित मारकुंडी सहकारी समिति खाद गोदाम पर खाद की कमी को लेकर अत्यधिक परेशान हैं ।धान की रोपाई के पश्चात सभी किसानों आवश्यकता अनुसार खाद न मिलने से किसान खुले बाजार ऊंचे दामों पर खाद लेने के लिए विवश हो गये है। इससे उनमें तीव्र आक्रोश व्याप्त है। इस सम्बंध में सहकारी समिति मारकुंडी पईका अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय ने सोमवार को बताया कि उपर से ही खाद गोदामों पर मांग के अनुसार प्रयाप्त खाद नहीं आ रहा जिससे सभी किसानों की मांग के अनुसार खाद नहीं मिल पा रहा हैं जो आज दो सौ बोरी खाद की स्टाक आया है जिससे उपस्थित सभी किसानों के भूमि अनुसार क्रमानुसार किसानों के बीच वितरण किया गया।

Translate »