ग्राम पंचायत सहायक भर्ती चयन हेतु बैठक संपन्न

संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। आज सोमवार को पंचायत भवन रौप के सभागार में रौप में पंचायत सहायक की नियुक्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया है। बैठक में ग्राम प्रधान ने अध्यक्षता की जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश चंद्र यादव की उपस्थित रहे बैठक सार्वजनिक रूप से आयोजित किया गया इसमें ग्राम ग्रामीण के साथ-साथ ग्राम पंचायत सदस्यों की भागीदारी देखी गई ग्राम पंचायत सहायक भार्ती में चार लोगों नेहा पटेल, आरती मौर्या, दिव्या पटेल, रिंकी का आवेदन आया था जिसमें नेहा पटेल पुत्री राजीव पटेल का सबसे ज्यादा नंबर होने के कारण उनका चयन किया गया पंचायत सहायक का पद ग्राम पंचायत के कार्यों को विचारों संचालन के लिए महत्वपूर्ण है इस पद पर नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए फ्री बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में नियुक्ति के मापदंडों की प्रक्रिया पर चर्चा की गई ग्राम प्रधान ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से पंचायत सहायक की नियुक्ति को लेकर सुझाव आमंत्रित किए थे यह नियुक्ति ग्राम पंचायत के प्रशासनिक कार्यों को विचार रूप से चलने में सहायक होगी। इस बैठक में ग्राम प्रधान पूजा यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत यादव, ग्राम पंचायत सदस्य विजय यादव, बैजनाथ सिंह, संजय कुमार, अन्नतू, सुरेश यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश चंद्र यादव उपस्थित रहे।

Translate »