दुद्धी में मिलावटी मिठाईयों की भरमार, लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

फूड इंस्पेक्टर का छापा बावजूद मिलावटी मिठाई की भरमार

रवि कुमार सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कस्बे सहित आसपास के लोकल बाजारों में झारखण्ड से पहुंची मिलावटी मिठाईयों की भरमार देखने को मिल रही हैं। दुद्धी कस्बे में ऐसे -ऐसे लोगों ने मिठाई की दुकान लगा लिया हैं जिन्होंने कभी मिठाई का कोई कारोबार किया ही नहीं हैं। रक्षाबंधन को देकते हुए बड़ी मात्रा में झारखण्ड से मिठाईयों की खेप दुद्धी आयी हैं जहाँ खुलेआम बिक्री कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में जुटे हुए हैं। केमिकलयुक्त मिठाईयां सस्ता होने के कारण आदिवासी क्षेत्र के भोले -भाले ग्रामीण जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं क्योंकि केमिकल युक्त मिठाईयां दुद्धी बाजार में 160 रूपये से लेकर 300 रूपये किलो तक बेच दें रहे हैं। जागरूक ग्राहकों का कहना हैं कि जब 300 रूपये किलो खोवा बिक रहा हैं तो आखिर खोवा से बनी मिठाईयां 240 रूपये किलो कैसे बिक रही हैं। यह एक बड़ा सवाल लोगों के जेहन में गूंज रहा हैं। लोगों का कहना हैं कि लोगों के सेहत के साथ ये सीधा -सीधा खिलवाड़ हैं। हालांकि मिलावटी मिठाईयों के मद्देनजर दुद्धी कस्बे में फूड इंस्पेक्टर मंगल ने कुछ दुकानों पर छापेमारी करके जैसे निकले वैसे ही फिर से मिलावटी व घटिया मिठाईयों की दुकानें सज गई और धड़ल्ले से बिक्री शुरू हो गई।

Translate »