कनहर सिंचाई परियोजना की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पीएसी कांस्टेबल ने ड्यूटी के पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत

ब्रेकिंग… रवि कुमार सिंह

सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पीएसी कांस्टेबल ने ड्यूटी के पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत

सीएचसी में इलाज के दौरान हुई मौत।

बंदूक की गोली जबड़े के नीचे से चलते हुए सर को छेदते हुए निकली बहार।

मृतक का.संदीप सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र विनोद सिंह आलमपुर गढ़वार बलिया का बताया गया निवासी।

आज शुक्रवार की सुबह लगभग 4:00 बजे खुद को मारी गोली इलाज के दौरान सीएचसी में हुई मौत।

घटना के कारणों के बारे में भी नहीं है किसी को कोई जानकारी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीएसी जवान के उच्च पुलिस पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश राय पहुचे।

घटना के कारणों को भी जानने में जुटी।

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार कनहर सिंचाई परियोजना G बटालियन में था तैनात मृतक कांस्टेबल।

Translate »