ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर रोड स्थित काली मंदिर से कुछ दूरी पर स्थापित ‘जीवन हेल्थ सेंटर’ का भव्य उद्घाटन गुरुवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. डी. के. सिंह एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। हेल्थ सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि इस चिकित्सा केंद्र में असाध्य रोगों के इलाज से लेकर स्त्री रोगों की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी, नवजात शिशु से लेकर वृद्धजनों तक के लिए विभिन्न रोगों की विशेषज्ञ जांच व इलाज की समुचित

व्यवस्था की गई है। विशेष सेवाएँ एवं सुविधाएं इस सेंटर में आधुनिक चिकित्सा पद्धति (Allopathy) के साथ-साथ आयुर्वेदिक उपचार की भी व्यवस्था है। उपलब्ध इलाज में शामिल हैं:गठिया, मधुमेह (शुगर), बीपी, बुखार, खाँसी, अस्थमा नस रोग, साइटिका, किडनी, लिवर संबंधी समस्याएं बवासीर, भगंदर (फिश्चुला), गुप्त रोग,स्त्री रोग, त्वचा रोग एवं अन्य पुरानी बीमारियाँ
विशेष सुविधा: E.C.G, ब्लड टेस्ट, प्लास्टर सुविधा उपलब्ध है। नवीन तकनीक से इलाज: क्षार सूत्र एवं लेजर तकनीक द्वारा गुदा मार्ग (Anal Rectum) से संबंधित सभी रोगों का सफल इलाज किया जाता है।अनुभवी एवं कुशल चिकित्सकों की टीम आपातकालीन चिकित्सा सेवा उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्टजन रविन्द्र शर्मा (प्रबंधक, एम.के. स्कूल), नवीन पासवान (लैब टेक्नीशियन) मथुरा पासवान (बीजेपी जिला उपाध्यक्ष, गढ़वा), अरुण चौबे (पूर्व सैनिक) सिकन्दर चौबे, खखन पासवान, रामनारायण शर्मा,अब्दुल,शिवम् कामेश्वर पासवान, रहे इस दौरान स्थानीय लोगों ने हर्ष जताया। ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र खुलना, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे आस-पास के गांवों को तत्काल व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal