रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। कोतवाली के खजुरौल गांव में रविवार की रात चोरों नें चार जगह पर चोरी को अंजाम दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात बारिश का फायदा उठाकर चोरों नें बृजराज सिंह,गुलाब सिंह,भारत भूषण पाठक एवं शिवकुमार प्रजापति के बोरवेल पर लगे हुए 10-10 किलो वाट के विद्युत स्टेबलाइजर और

सोलर कनवर्टर पर हाथ साफ कर दिया भुक्तभोगी बृजराज सिंह ने बताया कि सुबह जब मैं बोरिंग पर गया तो बोरिंग पर बने हुए कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था और चोरों नें सोलर पंप कन्वर्टर और स्टेबलाइजर को तोड़कर उसमें लगे हुए कीमती समान और कॉपर वायर को निकाल कर बॉडी वही बगल खेत में फेंक दिया था जिसकी सूचना हमने डायल 112 को दियाऔर मौके पर पुलिस पहुंच कर मौका मुआयना किया । खजुरौल गांव के गुलाब सिंह, शिव कुमार प्रजापति एवं भारत भूषण पाठक नें भी डायल 112 को बताया कि हमारे बोरवेल का भी स्टेबलाइजर तोड़कर उसमें से कापर वायर निकाल लिया गया है ।चारों लोगों ने कोतवाली घोरावल में लिखित तहरीर देकर चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal