सर्पदंश से बालिका की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना,गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी आदिवासी बस्ती, चकरिया में चारपाई पर सो रही सविता बैगा 19 वर्ष पुत्री महेश बैगा को सर्प ने काट लिया था। जिससे परिजनों ने आनन-फानन में झाड़फूंक कराने लगे थे जिसे आराम न मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय ले गये। जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी घर पर होने पर कोहराम मच गया।

Translate »