वाराणसी में मासिक न्यूरो इंटरवेंशन ओपीडी की शुरुआत

आर्टेमिस हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम और दी न्यूरोसिटी, वाराणसी के चेयरमैन डा. राकेश सिंह का संयुक्त प्रयास।
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी

वाराणसी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के मरीजों को विश्वस्तरीय न्यूरो-वैस्कुलर सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आर्टेमिस हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम ने वाराणसी स्थित दी न्यूरोसिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर मासिक न्यूरो इंटरवेंशन ओपीडी शुरू करने की घोषणा की है।
इस विशेष ओपीडी की पहली कड़ीबुधवार, 30 जुलाई 2025को आयोजित की गई, जिसका संचालन देश के जाने-माने न्यूरोइंटरवेंशनल विशेषज्ञडॉ. तारिक मतीन ने किया। डॉ. मतीन आर्टेमिस हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम में न्यूरोइंटरवेंशनल सर्जरी विभाग के डायरेक्टर एवं चीफ हैं। इस अवसर पर डॉ. तारिक मतीन एवं दी न्यूरोसिटी के डा. राकेश सिंह ने कहा समय पर किया गया न्यूरो इंटरवेंशन न सिर्फ जान बचा सकता है, बल्कि स्थायी क्षति से भी रोक सकता है — खासकर ब्रेन स्ट्रोक और वैस्कुलर इमरजेंसी की स्थिति में। वाराणसी में इस ओपीडी के माध्यम से हमारा प्रयास है कि उन्नत न्यूरो चिकित्सा सुविधाएं ज्यादा से ज्यादा मरीजों तक सुलभ हों। विशेषज्ञ परामर्श और समय पर जांच से व्यापक स्तर पर जीवन की गुणवत्ता में सुधार संभव है। अब यह ओपीडी हर माह के पहले बुधवारको आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य स्ट्रोक, ब्रेन एन्यूरिज्म, एवीएम (AVM), और कैरोटिड आर्टरी डिजीज जैसी जटिल न्यूरोलॉजिकल स्थितियों से ग्रस्त मरीजों को नियमित एवं उच्चस्तरीय विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराना है।
यह पहल विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी जहाँ पर उन्नत न्यूरो सेवाओं की पहुँच सीमित है। त्वरित और सटीक इलाज स्ट्रोक और अन्य ब्रेन वैस्कुलर बीमारियों के मामलों में न केवल रिकवरी की संभावना बढ़ाता है, बल्कि मरीज एवं उनके परिवार पर मानसिक और आर्थिक बोझ को भी कम करता है। यह साझेदारी आर्टेमिस हॉस्पिटल्स की प्रतिबद्धता को दर्शाती है — देश के कोने-कोने तक गुणवत्तापूर्ण, विशेषज्ञतापूर्ण और समयोचित स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने की दिशा में।इस पत्रकार वार्ता के आयोजन में आर्टेमिस हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम से दीपक सचदेवा, अविनाश रन्जन, प्रभात कुमार तथा दी न्यूरोसिटी से ब्रिजेन्द्र सिंह,अनूप सिंह, धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे तथा इनका विशेष सहयोग प्राप्त हुआ |

Translate »