रवि कुमार सिंह
अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम।
दुद्धी-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र स्व: सहदेव निवासी राजा सरई थाना बभनी अपने ससुराल हरनाकछार गांव आया हुआ था। रात में परिवार के सभी सदस्य भोजन करके सो गए। मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि जय प्रकाश की अचानक तबीयत खराब होने लगी। जिसे स्वजन लेकर पास के प्राइवेट अस्पताल में गए जहां इलाज से आराम नहीं मिला तो सभी निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे लाया जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक बीके सिंह के द्वारा युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया एवं अस्पताल के मेमो जारी पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal