नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरी पारदर्शिता और पूर्व सूचना के साथ संचालित किया गया है-ईओ अपर्णा मिश्रा

अतिक्रमण हटाओ अभियान का सख़्ती से पालन

अनपरा: जिलाधिकारी बद्री प्रसाद सिंह के दिशा निर्देशन में आज अनपरा नगर पंचायत द्वारा एक सख्त अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें नायब तहसील दार दुद्धि के पर्यवेक्षण में अधिशाषी अधिकारी श्रीमती अपर्णा मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अनपरा बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्यवाही नगर पंचायत की जनहितकारी नीतियों और शहरी सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई।

कार्रवाई के दौरान बाजार क्षेत्र में फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया, जिससे आमजन को हो रही परेशानियों से राहत दिलाई जा सके। इस दौरान नगर पंचायत की टीम, पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।अधिशाषी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने बताया, “यह अभियान पूरी पारदर्शिता और पूर्व सूचना के साथ संचालित किया गया है। नागरिकों से बार-बार अपील की गई थी कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, किंतु चेतावनियों के बावजूद अवैध निर्माण व कब्जे नहीं हटाए गए, जिसके चलते यह कार्रवाई अनिवार्य हो गई।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नगर पंचायत जनसुविधा को सर्वोपरि मानते हुए भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण विरोधी अभियानों को जारी रखेगी।
इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में आमजन से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं और लोगों ने इसे यातायात व व्यापारिक व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम बताया।इस अवसर पर थाना प्रभारी अनपरा शिव प्रताप बर्मा,गणेश तिवारी,सुधाकर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Translate »