सर्पदंश की शिकार महिला सीएचसी में भर्ती

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। झारखंड राज्य के खरौंदी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर गांव में एक महिला को जाड़ा सर्प ने काट लिया।महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया । सरिता देवी 45 पत्नी दिलीप यादव निवासी सुंडीपुर झारखंड सोमवार की शाम 5 बजे अपने घर के बाहर घास की कटाई रही थी, तभी जाड़ा सर्प ने उसे डस लिया। परिजन निजी साधन से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल चिकित्सकों की टीम सरिता देवी की स्थिति पर नजर रखें हुए है और उन्हें बेहतर इलाज प्रदान कर रही है ।

पतरिहा में सर्पदंश की शिकार हुई महिला , सीएचसी में भर्ती

दुद्धी सोनभद्र।विंढमगंज थाना क्षेत्र के पतरिहा गांव में धान की रोपाई में लगी एक महिला को सर्प ने डस लिया ।महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया,जहां इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभावती देवी 35 पत्नी सकलदीप निवासी पतरिहा ,सोमवारी की शाम लगभग साढ़े 5 बजे अपने घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर अपने खेत में धान की रोपाई कर रही थी इसी दरमियान अज्ञात विषैले सर्प ने महिला को डस लिया। जिसके बाद परिजनों ने निजी साधन से महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां महिला का इलाज चल रहा है।

Translate »