8 किसानों को मुख्य विकास अधिकारी ने फ्री किसान किट किया वितरित

रवि कुमार सिंह

8 किसानों को मुख्य विकास अधिकारी ने फ्री किसान किट किया वितरण।
दुद्धी, सोनभद्र। शनिवार को दुद्धी तहसील दिवस पर क्षेत्र के 8 किसानों को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के हाथों से फ्री किसान किट प्रदान किया गया। फ्री किसान किट पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सांवा, मेढ़ो, कोदो, रागी जैसे फसलों की खेती करने के लिए सरकार द्वारा फ्री बीज उपलब्ध करवाई जा रही है, जो भी किसान भाई इन फसलों की खेती करना चाहते है वें लोग कृषि विभाग से सम्पर्क करके फ्री बीज प्राप्त कर सकते है।
इन किसानों को मिला किसान किट –
गौरी शंकर कुशवाहा, ह्रदय यादव,शिव शंकर, असर्फी, शिव प्रसाद,राजकुमारी, श्यामा और कलावती शामिल रही।

Translate »