ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी तीन सवार मे एक की हुई मौत दो घायल

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा गांव में गुरुवार की शाम गुलाल झरिया भट्टीमोड़ से दुद्धी की ओर आते जिओ टावर के नेटवर्क निकट टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई टेंपो पर उसे वक्त चार लोग चालक सहित सवार थे, जिसमें पीछे बैठे रामप्रवेश उर्फ लालू उम्र 30 वर्ष पुत्र भुन्न भारती ग्राम डुमर डीहा के सर पर गंभीर चोटे आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी,। वही बगल में बैठे सत्येंद्र कुमार पुत्र 28 वर्ष भीखम राम कुशवाहा, ग्राम डुमरडीहा के पैर में गंभीर चोटे आई हैं, जिनका इलाज अस्पताल में ही किया जा रहा है, सहित एक अन्य को हल्की चोटे आई है, सभी घायलों को राहगीरों की मदद से टेंपो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने बीके सिंह ने रामप्रवेश उर्फ लल्लू उम्र 30 वर्ष पुत्र भुन्न भारती मृत घोषित कर दिया, वहीं अस्पताल के मेमो के जरीये दुद्धी पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय एवं उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु शव को मर्चरी भेजवा दिया, एवं दुर्घटना में युक्त टेंपो को अपने कब्जे में लेते हुए चालक की तलाश में जुट गए। युवक की मौत से परिजनों साहित गांव में मातम छा गया और अस्पताल में मृतक का शव देखने हेतु भीड़ उमड़ गई।

Translate »