मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा पुलिस चौकी अन्तर्गत मारकुंडी मीना बाजार घाघर नदी पुल से गुरुवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे के करीब एक 28 वर्षीय युवक लालू प्रसाद पुत्र जेठू यादव निवासी ग्राम हरकपुर, थाना मऊ, जिला प्रयागराज, इलाहाबाद ने विक्षिप्त हरकतें करते हुए दौड़कर छलांग दिया। घाघर नदी के जलस्तर में वृद्धि व तेज बहाव तथा पथरीला होने के कारण युवक को सिर वअंदरुनी चोटे आने से डूबकर मौत हो गई। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव को होने पर उन्होंने घाघर नदी बैराज सोन पम्प नहर सिंचाई विभाग के सम्बंधित अधिकारियों समेत पुलिस चौकी गुरमा को तत्काल सूचना देकर घाघर बैराज से बह रहे नदी के पानी को बंद कराकर शव की खोजबीन की जाने लगी अंततोगत्वा मृतक युवक का शव तेलाई चकरिया नदी घाट पर ग्रामीणों ने बहता देख पानी से निकाल कर शिनाख्त करने पुलिस जुट गयी थी।
इस दौरान दोपहर पश्चात घाघर नदी पुल से पानी के तेज बहाव में छलांग लगाकर आत्मलीला ही समाप्त कर लिया।मौके पर गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव मय हमराह घटनास्थल पर पहुंच शव का शिनाख्त कर अग्रिम का कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय सोनभद्र भेज दिया। इस बाबत घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मौत की खबर लगते ही क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal