परिषद यात्रा भारत विकास परिषद का 63 वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न!

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी

भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी की जयंती भारत विकास परिषद, काशी प्रांत द्वारा परिषद का 63 वां स्थापना दिवस समारोह “परिषद यात्रा” शताब्दी भवन, कृषि बीएचयू में भव्य रुप से मनाया गया। प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा के नेतृत्व में 25 साल परिषद परिवार में सेवा करने वाले सम्मानित सदस्यों को रजत मणि सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर काशी प्रांत एक परिषद परिचय निर्देशिका “परिषद यात्रा” का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि पदम पदभूषण डॉ देवी प्रसाद द्विवेदी जी के हाथों हुआ यह निर्देशिका परिषद परिवारों में एक दूसरे से सम्पर्क करने, आपसी मेलजोल बढ़ाने परिषद के मूल उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहायक होगी।

काशी प्रांत की वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक अग्रवाल जी विकास रत्न बने इसके पूर्व परिषद काशी प्रांत में दो विकास रत्न थे तीसरे विकास रत्न अशोक अग्रवाल बने।

भारत विकास परिषद, काशी प्रान्त में जिन सदस्यों ने विगत 25 वर्षों से परिषद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें रजत मणि सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि पद्मश्री, पद्मविभूषण प्रोफेसर (डा.) देवी प्रसाद द्विवेदी ने कहा…की परिषद अपने सेवा कार्यों अपने संस्कारों के लिए बहुत अच्छे कार्य कर रहा है और अपनी संस्कृति के साथ-साथ समर्पण देकर समाज में भलाई के लिए कार्य कर रहा है

..। प्रारम्भ में काशी प्रांत के संरक्षक श्री ब्रह्मानंद पेशवानी ने परिषद परिचय दिया। समारोह में राष्ट्रीय संयोजक संस्कार मुकेश जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष भारत भूषण जुनेजा, ने अपने विचार व्यक्त कर शुभकामनाएं दीं। प्रांतीय महासचिव प्रमोद कुमार दूबे ने काशी प्रांत में किए जा रहे कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में परिषद की नारी शक्ति द्वारा परिषद के पंच सूत्र पर श्रीमती सुमन अग्निहोत्री के नेतृत्व में आधारित एक नृत्य नाटिका रुपी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पंदन प्रस्तुत की गई।
देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम से पूरा हॉल प्रोग्राम के राष्ट्रभक्ति में माहौल बना रहा। काशी प्रान्त के समस्त पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। दो विकास रत्न पंकज पटेल शिवम अग्रवाल जी सम्मानित किया गया। रक्त वीर सामान से नामित पारिख 156 बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का आतिथ्य शिवम शाखा और सृजन शाखा ने किया। स्वागत भाषण कमलेश जिंदल ने किया कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कपूर हिना में मेहरोत्रा और धन्यवाद ज्ञापन शशि श्रीवास्तव ने किया। प्रांत के 10 जिलों से 450 से अधिक संख्या में उपस्थित सदस्य उपस्थित थे। जिसमें जौनपुर आजमगढ़, रावटसगंज, मिर्जापुर विंध्याचल, भदोही नारायणपुर रामनगर, काली नगरी, गाजीपुर वाराणसी से उपस्थित थे।

Translate »