रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रातःकालीन वेला में भगवान श्री काशी विश्वनाथ की मंगल आरती अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ संपन्न हुई। आरती के उपरांत धाम के मुख्य द्वार पर, मैदागिन एवं गोदौलिया की ओर स्थित प्रवेश मार्गों पर पंक्तिबद्ध होकर खड़े श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी वाराणसी, सत्येन्द्र कुमार, श्री काशी

विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, विशेष कार्याधिकारी पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार मिनी एल. शेखर सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्रावण मास के इस प्रथम सोमवार को देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु काशी पहुंचे। पारंपरिक परंपरा के अनुसार यादव बंधुओं द्वारा भगवान श्री काशी विश्वनाथ का अभिषेक विधिपूर्वक, श्रद्धा एवं भक्ति भाव से संपन्न कराया गया, जो कि सदियों से इस नगर की आध्यात्मिक संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। सनातन धर्म की इस दिव्य परंपरा और श्रावण पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में दर्शनार्थियों के सुगम आवागमन, सुचारु दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इनमें पर्याप्त संख्या में शुद्ध पेयजल वितरण केंद्र, चिकित्सा सहायता कक्ष, खोया-पाया केंद्र, सम्पूर्ण धाम की स्वच्छता हेतु सफाई कार्मिकों का व्यवस्थापन, एवं सुरक्षा संबंधित व्यापक प्रबंध सम्मिलित हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा समस्त श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित दर्शन का अनुभव प्रदान करने हेतु निरंतर संपूर्ण समर्पण भाव से प्रयास किए जा रहे हैं। धाम में व्याप्त पावन धार्मिक वातावरण, तथा सेवाभाव से कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों की सजगता श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति प्रदान करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। श्रावण मास में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को भगवान श्री काशी विश्वनाथ का विविध रूपों में परंपरागत रूप से दिव्य श्रृंगार किया जाना निर्धारित है। इसी क्रम में, आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भगवान श्री विश्वनाथ की चल प्रतिमा का अत्यंत अलौकिक एवं मनोहारी श्रृंगार संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन किए और हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोषों से सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को शिवमय वातावरण में परिवर्तित कर दिया।
IIश्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम II
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal