रवि कुमार सिंह
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय कस्बा दुद्धी मे आज गुरुवार की दोपहर में एक टिप्पर गिट्टी लेकर हाथी नाला से दुद्धी की ओर आ रहा था,जिसे दुद्धी थाने के सामने उप-जिलाधिकारी निखिल यादव के निर्देश पर अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर चलाया जा रहे अभियान के तहत टिपर वाहन को प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा रोका गया और वाहन पर लदे गिट्टी को लेकर प्रपत्रों की मांग की गई, तो चालक के द्वारा कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं दिखाया गया,जिसे पुलिस ने चालक सहित कब्जे में लेते हुए थाने में खड़ा कराते हुए संबंधित विभाग को सूचना दिया गया। सूचना पर पहुंचे खनन निरीक्षक मनोज कुमार ने उक्त टीपर संख्या UP 64CT4890 चालक कमलेश कुमार यादव पुत्र रामप्रसाद एवं वाहन स्वामी तथा स्टोन कटर प्लांट स्वामी के विरुद्ध तहरीर देकर खनन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को सीज कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal