संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। आज गुरुवार को गुरु पूर्णिमा है। इस विशेष दिन चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन रोड पर स्थित संत, महात्माओं के आश्रम में सुबह से गुरु पूजन शुरू हुआ जहां योगी श्यामानन्द सरस्वती महराज के सत्यानंद योग विद्यालय शिक्षा समिति आश्रम रौप में भव्य आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में देश के कोने- कोने से बड़ी संख्या में शिष्यों ने गुरु मंत्र लिया।वैदिक गुरु परंपरा के अनुसार श्री गुरु पूर्णिमा के पावन दिन शिष्य अपनी समस्त उपलब्धियों को श्री गुरु चरणों में समर्पित करते हुए अपने गुरु से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं इसी वैदिक गुरु परंपरा के निर्वहन के लिए श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाता है आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के बाद विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर डाक्टर वी के दिक्षित, बृजेश शर्मा, शशिकांत सिंह, पी पांडे, शिवा, श्रीकांत, मुन्ना मौर्य सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे थे।