नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


जगदीश तिवारी।

डाला (सोनभद्र)नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली-गलौज देने के मामले में पुलिस ने पिड़ीता की माँ से मिली तहरीर पर सोमवार की देर शाम आरोपी युवक के विरूद्ध पास्को एक्ट व एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी की रहने वाली एक अनूसूचित जाति की महिला द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी के साथ उसके गाँव का रहने वाला शहजाद पुत्र रियाज अंसारी 16 मार्च 2025 को उसकी नाबालिग बेटी को अपने घर बुलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और तभी से उसकी बेटी को अपने घर पर जबरदस्ती रखा है। वह और उसके परिवार वाले अपनी लड़की से मिलने जाते हैं तो मिलने नहीं देता है और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान माल की धमकी देता है।पिड़ीता की माँ से मिले तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शहजाद पुत्र रियाज अंसारी निवासी सेमरहवाँ टोला बिल्ली मार्कुण्डी के विरूद्ध पॉस्को एक्ट, एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया । इस सम्बंध में चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिलते ही चोपन थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही थी कि मंगलवार की सुबह डाला ओबरा संपर्कमार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास आरोपी युवक शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Translate »